दिल तो सच्चा है
इसे सच्चा ही रहने दो
दिल तो बच्चा है
इसे बच्चा ही रहने दो
खिलखिलाने दो मुस्कराने दो
उठाने दो जिंदगी का आनंद
मिली हैं सांसे हमको चंद
न करो पिंजरे में इसे बंद
पक्षियों की तरह उड़ने दो
चहकने दो चहचहाने दो
जीवन का आनंद उठाने दो
रहने दो इसे निर्विकार
बहने दो इसमें रसधार
रहे सबके लिए इसमें प्यार
करे सबका ये उपकार
बने सच्चा वो इंसान
जिसमें बचपन है विद्यमान
न करे खुद पर वो अभिमान
करे मानवता का कल्याण
देकर दूसरों को आनंद
वो खुद पाएगा परमानंद
अभिलाषा चौहान
इसे सच्चा ही रहने दो
दिल तो बच्चा है
इसे बच्चा ही रहने दो
खिलखिलाने दो मुस्कराने दो
उठाने दो जिंदगी का आनंद
मिली हैं सांसे हमको चंद
न करो पिंजरे में इसे बंद
पक्षियों की तरह उड़ने दो
चहकने दो चहचहाने दो
जीवन का आनंद उठाने दो
रहने दो इसे निर्विकार
बहने दो इसमें रसधार
रहे सबके लिए इसमें प्यार
करे सबका ये उपकार
बने सच्चा वो इंसान
जिसमें बचपन है विद्यमान
न करे खुद पर वो अभिमान
करे मानवता का कल्याण
वो खुद पाएगा परमानंद
अभिलाषा चौहान
No comments:
Post a Comment