Friday, December 27, 2019

सनक

राघवन की सनक से पूरा शहर वाकिफ था।
पहले वे सनकी या पागल कहलाते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने उनकी सनक का सम्मान करना शुरू कर दिया।आखिर उनकी
सनक का राज क्या था और क्या थी उनकी सनक ,जिसके लिए उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके थे।
राघवन की उम्र उस समय कोई अटठावन साल की रही होगी,जब उनके जीवन में वह
काला दिन आया।उनका तीन प्राणियों का छोटा-सा परिवार था।वे,उनकी पत्नी और पुत्र। सब कुछ बढ़िया चल रहा था।वे स्वयं
दो साल में रिटायर होने वाले थे ।पुत्र साफ्टवेयर इंजीनियर बन कर मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत था।अब उसके विवाह की
तैयारियां चल रही थी। परिवार में जमकर खुशियां बरस रहीं थीं।कहते हैं ना- कि खुशियों को नजर लग जाती है, यहां भी वही
हुआ।बारिश के चलते शहर की सड़कों पर
गड्ढे हो गए थे और दुर्घटनाएं बढ़ गई थीं।उस दिन जमकर बारिश हुई थी ,राघवन का पुत्र
चैतन्य आफिस में फंसा हुआ था ।बारिश बंद
होने पर उसने मोटरसाइकिल निकाली और
घर की ओर चल पड़ा,पानी के जमाव के कारण गड्ढा नहीं दिखा और वह दुर्घटना ग्रस्त
हो गया।महीना भर कोमा में रहने के बाद उसने सदा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।राघवन और उनकी पत्नी पत्थर बन गए थे।इकलौते पुत्र को खोने का सदमा क्या होता है ,यह उन्हें देखकर ही समझा जा सकता था।उनकी पत्नी अपना होशोहवास खो चुकी थी।राघवन को पत्नी को सम्हालने के लिए अपने सीने पर पत्थर रखना पड़ा। लेकिन उनका मन अवसाद से घिर गया था।
सड़क का हर गड्ढा उन्हें अपने पुत्र का हत्यारा प्रतीत होता।ऐसे में उन्होंने एक प्रण लिया कि वे सड़क के हर गड्ढे को अपने खर्चे स्वयं ही भरेंगे।अब जहां भी कहीं गड्ढा दिखता ,राघवन वहां अपनी गाड़ी लेकर पहुंच जाते और सामान निकालकर गड्ढा भरने लगते।लोग उन्हें सनकी कहते ,मजाक बनाते , यहां तक कि पागल भी कह देते। धीरे-धीरे लोगों को उनकी सनक का उद्देश्य पता चला तो सभी उनका सम्मान करने लगे।
उनका साथ देने के लिए कई लोग भी आगे
आने लगे।न जाने कितनी जिंदगियां उजड़ने
से बच गई।राघवन सनकी नहीं थे,पर अपने बेटे की मृत्यु से उन्हें जीवन का एक लक्ष्य मिल गया था।किसी और के घर का चिराग ये सड़कें ना लीलें,वे अपनी और से पूरा प्रयास कर रहे थे।यही उनकी अपने बेटे को
सच्ची श्रद्धांजलि थी।

अभिलाषा चौहान
स्वरचित मौलिक

(सत्य घटना पर आधारित)

1 comment:

  1. इतनी अच्छी कहानी मैंने इतने विलम्ब से पढ़ी, यह मेरा दुर्भाग्य है। इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं है, यह देखकर भी दुख हुआ। राघवन जी जैसे सनकी लोग और भी होते हैं दुनिया में और ऐसे सनकियों के कारण ही दुनिया क़ायम है वरना इंसानी ख़ुदगर्ज़ी इसे कभी की ले डूबती।

    ReplyDelete